विधायक रूबी के बाद AAP में पलायन बढ़ने के संकेत
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के पंजाब में सीएम पद के दावेदार की घोषणा नहीं करने की वजह से कहीं ने कहीं पार्टी में फूंट पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। जिस तरह से आप विधायक रुपिंदर कौर रूबी ने पार्टी से इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। उसी तरह पार्टी के कई और विधायक भी आप को अलविदा कह सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का दौरा इसलिए ही स्थगित किया गया है, ताकि वह इस बार पंजाब में सीएम पद के दावेदार की घोषणा कर के ही जाएंगे। क्योंकि सीएम पद की दावेदारी की वजह से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में असंतोष देखने को मिल रहा है। इसका ताज़ा उदाहरण रुपिंदर कौर रूबी का पार्टी आम अदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देना है।
सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगने की वजह से आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का पंजाब दौरा रद्द किया गया है। अरविंद केजरीवाल 14 नवंबर को मोगा का दौरा करने वाले थे। उम्मीद जताऊ जा रही थी के केजरीवाल मोगा दौरे के दौरान तीसरी गारंटी योजना की घोषणा करेंगे, लेकिन अब वह पंजाब दौरे के दौरान सीएम पद के दावेदार की भी घोषणा कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल 18 नवंबर को पंजाब दौरे पर आ सकते है ऐसी संभावनाएं है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। अरविंद केजरीवाल की सोनू सूद के पैतृक शहर के दौरे को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि अब आम आदमी पार्टी सियासत में अभिनेताओं की ऐंट्री करवा सकती है। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले फिल्म अभिनेता सोनू सूद युवाओं को सलाह देने के लिए राजदूत के तौर पर आम आदमी पार्टी में शामिल भी हो चुके हैं।