चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह आज (मंगलवार) देहरादून स्थित पार्टी नेता हरीश रावत के आवास पर पहुंचे। यहां से सभी कांग्रेसी भगवान भोलेनाथ के दर्शनों और पूजा-अर्चना के लिए केदारनाथ मंदिर रवाना होंगे। वहीं, विशेष चार्टेड विमान से मंत्री भारत भूषण, विधायक संजय, संदीप संधू व अन्य कई विधायक भी केदारनाथ के लिए रवाना हुए। सामने आई तस्वीरों में हरीश रावत के साथ कांग्रेस के अन्य नेता नजर आ रहे हैं। केदारनाथ के लिए रवावा होने से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्य नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ”कार्तव्य पथ’ से बड़ा कोई ‘धर्म पथ’ नहीं। ‘धर्म’ गरीबों का पेट भर रहा है, खुशियां फैला रहा है। यह महादेव का संदेश है। इसलिए मैं यहां महादेव से यही आशीर्वाद लेने आया था कि मैं अपने कल्याण को पंजाब के कल्याण के साथ मिला सकूं, जिससे पंजाब और पंजाबियों की जीत हो। आज केदारनाथ के लिए रवाना होंगे।’ वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, क्या आपने देखा जब मैंने कहा था कि पंजाब में अब सब ठीक है? सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है, हम चुनौतियों से पार पा रहे हैं। विश्वास है कि यह जारी रहेगा और हरीश चौधरी ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे आप सीख सकते हैं। यह हमें पंजाब में जीत की ओर ले जा रहा है, जीतेगी कांग्रेस।