प्रतापगढ, (सुरेश यादव): प्रतापगढ के मशहूर चश्मे की दुकान ‘अच्छे चश्मे वाले’ के लाडले डाक्टर एम ए अच्छे चिकित्सा के क्षेत्र मे सराहनीय उपलब्धि हासिल कर मुबंई के प्रसिद्ध अस्पताल मे अपनी सेवाए दे रहे है। एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद हाल ही मे डाक्टर एम ए अच्छे एम एस की डिग्री हासिल किए है इस शानदार सफलता पर प्रतापगढ जिले के लोगो ने बधाई दी। बरिस्ता विकास मंच मानधाता प्रतापगढ के रवि सिंह जी और सर्व समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय जी ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी डाक्टर एम ए अच्छे इस समय प्रसिद्ध बाम्बे अस्पताल मुबंई महाराष्ट्र मे अपनी सेवाए दे रहे है। डाक्टर एम ए अच्छे अपने जिले गांव के लोगो से जुड़े रहना चाहते है इसके लिए इन्होंने अपने व्यस्त समय से समय निकालकर शाम साढ़े पांच से साढ़े छह बजे के बीच प्रतापगढ जिले के लोगो के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श देने का समय तय किया है। इस दौरान लोग फोन कर डाक्टरी सलाह से लाभान्वित हो सकते है। डाक्टर एम ए अच्छे के इस सराहनीय कार्य की जिले भर मे चर्चा है लोग तारीफ कर रहे है।