भोजपुर: गांव सेमरा, थाना बड़हरा, जिला भोजपुर के नाव से उत्तरप्रदेश मवेशी खरीदने गए थे वापस लौटते समय छपरा के सूरतपुर गाँव के समीप गंगा नदी में बबुरा डोरीगंज के बीच पुल के पाया से नाव टक्करा कर नाव छतिग्रस्त हो गई। जिसमें 12 लोग सवार थे, उनमें से 6लोग तैरकर निकल गए, लेकिन 6 लोग अभी भी लापता हैं। लपाता व्यक्ति 1. रामेश्वर यादव पिता विश्वनाथ राय उम्र 44 वर्ष, 2. मंजीत राय पिता रामचंद्र राय उम्र 20 वर्ष, 3. दिनेश्वर राय पिता जगरनाथ राय उम्र 45 वर्ष, 4. देवेन्द्र कुमार पिता रामजीत राय उम्र 22 वर्ष,5. नरेश राय पिता लालबाबु राय उम्र 23 वर्ष, 6. मनोज पाण्डेय पिता शिवजी पाण्डेय उम्र 46 वर्ष, खबर लिखने तक कोई सरकारी व्यवस्था नहीं हुई है और नहीं अभी तक सरकार द्वारा खोज बिन का प्रयास किया जा रहा है।
इस पर स्तिथि का ज्याजा लेने के बाद राष्ट्रीय जनता दल बिहार के प्रदेश महासचिव (पूसैप्रो) नीरज कुमार (सेवानिवृत्त) उर्फ अत्रि ने बताया कि मातम में बदल चुकी है सेमरा गांव, लोग अपनी वयवसथा से जब घटना की पता चला तब से अभी तक अपनो को खोजने में नाव, और अन्य साधनों से पूरी गांव लगे हुए है, पीड़ित परिवारों को लग रहा है कि कोई उनके साथ अनहोनी ना हो जाये।जब अत्रि से नजदीकी थाना बड़हरा से बात किये तो थाना प्रभारी ने बताया कि कल सुबह में एन डी आर एफ की टीम आजायेगी। इस पर अत्रि ने उनको यह सख्त हिदायत दिये हैं कि जल्द से जल्द सेमरा गाँव जाएं और स्थिति का ज्याजा लेकर जो सम्भव करवाई हो करें। जल्द से जल्द लापता लोगों की खोज किया जाएं।