देवरिया: प्रभारी निरीक्षक भाटपार रानी मय हमराही पकड़ी बाबू चैराहे के पास संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन वैगन आर संख्या डीएल.9.सीआर.1753 से कुल 11 पेटी से 495 शीशी अवैध देशी शराब बन्टी बबली एवं अभियुक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद करते हुए एक अभियुक्त मृत्युन्जय यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी-ममउर थाना-गुठनी जनपद-सिवान (बिहार) को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

