पटना: जिस तरह से बीते डेढ़ महीने से जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को 32 साल पुरानी किस्में बिहार सरकार ने जेल में बंद किया है. जिसको लेकर जाप समर्थक उनके जेल से रिहाई को लेकर पिछले कई दिनों से हस्ताक्षर अभियान चला रहे थे जिसमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा था. गौरतलब है कि आज उनके समर्थक आक्रोशित होकर पूरे बिहार से पटना आकर हजारों की संख्या में कोतवाली थाने में गिरफ्तारी दी है.

जाप नेता राजूदानवीर ने कहा कि जिस तरह से हमारे नेता पप्पू यादव को 32 साल पुराने केस में फंसाया गया है यह सरासर गलत है. जिसको लेकर आज हम लोग जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं. अगर सरकार जल्द से जल्द हमारे नेता को रिहा नहीं करती है तो हम लोग इससे ही बड़ा और उग्र आंदोलन करेंगे और पूरे बिहार को ठप कर देंगे.

पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation


**mitolyn reviews**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.