BJP Manifesto: अरुणाचल प्रदेश 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जो घोषणापत्र जारी किया है, उसका नाम विकसित भारत, विकसित अरुणाचल प्रदेश रखा है.
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव कब?
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा का शेड्यूल लोकसभा चुनाव के साथ ही जारी किया गया था. राज्य में एक ही चरण में मतदान होगा. 19 अप्रैल को मतदान होना है. जबकि रिजल्ट 2 जून को लोकसभा चुनाव रिजल्ट से दो दिन पहले आएगा.
मतदान से पहले ही अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को 10 सीटों पर मिली जीत
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. लेकिन उससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली. मुख्यमंत्री पेमा खांडू सहित 10 विधायकों ने निर्विरोध जीत दर्ज की.
बीजेपी को इन सीटों पर मिली जीत
मुख्यमंत्री पेमा खांडू – मुक्तो
चौना मीन – चौखामा
रातू तेची – सगाली
जिक्के ताको – ताली
न्याजो डुकोम – तालिहा
मुच्चू मिठी – रोइंग
हेज अप्पा – जीरो हापोली
तेजी कासो – इटानगर
डोंगरू सियोंग्जू- बोमडिला
दासंगलू पुल – हयुलियांग
विधानसभा चुनाव में 169 उम्मीदवार मैदान में
राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए कुल मिलाकर 169 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा चुनाव के लिए वैध नामांकनों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 59, कांग्रेस के 23, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 16 और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के 23 उम्मीदवार शामिल हैं. विधानसभा चुनाव में कुल 29 स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर 14 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नबाम तुकी ने अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं इसी सीट पर आठ उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य की दोनों लोकसभा सीटों से आठ स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
2019 में बीजेपी का रहा था दबदबा
2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था. 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के खाते में 41 सीटें आयी थी. जबकि जनता दल (यूनाइटेड) ने 7सीटें, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 5, कांग्रेस पार्टी ने 4, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने 1 सीट और निर्दलीय ने 2 सीटें जीतकर हासिल की थी.