बक्सर/ब्रह्मपुर: प्रखंड के उतरी नैनिजोर पंचायत के ढाबी गांव सहित अन्य गांव में असहाय गरीब एवं वृद्ध महिला एवं पुरुषों वस्त्र वितरण तथा पैसा देकर सहायता किया गया।

बता दें कि उतरी नैनिजोर पंचायत के ढाबी निवासी जनार्दन यादव के तरफ से पूरे पंचायत के गरीब असहाय एवं वृध्द महिला पुरुषों को वस्त्र देकर एवं पैसों की सहायता दी गई। साथ में ही मौजूद थे आत्मा यादव बसगीत यादव विशंभर यादव इत्यादि।

बक्सर से महेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

