budget 2024 pm modi reaction interim budget dedicated to developed india opposition says disappointing prt

विकसित भारत के संकल्प वाला बजट- गिरिराज सिंह
अंतरिम बजट 2024-25 पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों किसान, युवा, गरीब और महिलाओं को शामिल करता है. 2 करोड़ और स्वीकृत किए गए हैं. पीएम आवास योजना के तहत घर, लखपति दीदी स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ 3 रेलवे समेत बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं जैसी व्यय योजनाएं भी हैं. वहीं बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अंतरिम बजट में आप कोई नया प्रस्ताव नहीं लाते हैं और यह अगले कुछ खर्चों के लिए संसद की मंजूरी लेने की एक प्रक्रिया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in