प्रतापगढ (सुरेश यादव): यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव, जूनियर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव की माता जी का आज तड़के ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया, एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव की माता जी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, हालत चिन्ता जनक होने के कारण जिला चिकित्सक की सलाह पर लखनऊ पीजीआई ले जाया गया, जहा पर इलाज के दौरान लखनऊ मे ही निधन हो गया, चन्द्र कान्त यादव की माता जी का अंतिम संस्कार प्रतापगढ मे किया जायेगा, एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव की माता जी के निधन पर समाजवादी पार्टी विश्वनाथ गंज के युवा नेता राहुल सिंह, कमला यादव, धीरेन्द्र प्रताप यादव एसबीआई शाखा मैनेजर बाबा गंज, संदीप यादव यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव (बबलू भईया) , बीडीसी संजय यादव (सराय गोविंद राय) , विश्वनाथ गंज विधानसभा समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रदीप यादव, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण यादव, राजकुमार यादव, युवा नेता प्रेम यादव, संजय यादव, सोनू यादव, आर. पी. यादव, आशीष यादव (पंकज ), प्रमोद यादव, शिक्षक विजय क्रान्ति यादव, विकास यादव, एडवोकेट रवि यादव, एडवोकेट गिरिजाशंकर यादव, एडवोकेट के के यादव, एडवोकेट आर. एन यादव, एडवोकेट अशोक यादव, एडवोकेट कमलेश गौतम, विरेंद्र यादव प्रधान गोपाला पुर, समाजसेवी रवींद्र यादव (शारदा) , हरिकेश यादव यदुवंशी ट्रांसपोर्ट, पत्रकार सुरेश यादव , पत्रकार विजय यादव मुबई, पत्रकार शैलेश यादव मुबई, बरिस्ता विकास मंच, सहित यदुवंशी महासभा की जिला इकाई ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रध्दांजलि अर्पित की है।