raja hari hingh had requested thrice to join india said rijiju but nehru had rejected prt | हरि सिंह ने भारत में शामिल होने का 3 बार किया था आग्रह, बोले रिजिजू

वहीं, जवाहरलाल नेहरू के बारे में अपने लेख पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू हमारे पहले प्रधानमंत्री थे, इसलिए हम सभी को उनका सम्मान करना होगा. लेकिन उनके कुछ फैसलों ने देश को दर्द और पीड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मेरे लेख की आलोचना कर रही है तो इसका मतलब है कि वो नेहरू जी की आलोचना कर रही हैं. मैंने अपने आप कुछ भी उल्लेख नहीं किया है, यह इतिहास का हिस्सा है और आधिकारिक दस्तावेजों का हिस्सा है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in