वैशाली: बीते दिन हुई उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी । रालोजपा के प्रदेश संगठन सचिव सह माली समाज के नेता अजय मालाकार ने कहां की उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को देह व्यापार में जाने से इनकार करने पर दबंगों द्वारा उसे निर्मम हत्या कर दी गई थी । यह घटना बेहद ही दुखद एवं शर्मनाक है । अंकिता भंडारी के हत्या में शामिल सभी दोषियों को कठोरतम सजा मिलना चाहिए। अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे देश में उठी मांग को सरकार को इसे गंभीरता पूर्वक लेनी चाहिए । चाहे किसी भी मंत्री का बेटा हो या राजनेता का सजा मिलना चाहिए तभी जनता को भरोसा होगा न्याय सबके लिए एक समान है । मानवता को शर्मसार करने वाली देश को झकझोर देने वाली घटना है । पूरे बिहार के माली समाज मांग करता है की अंकिता भंडारी के हत्या में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा मिलना चाहिए । ताकि भविष्य में किसी भी बेटी के साथ इस तरह की घटना ना हो। मांग करने में रालोजपा के प्रदेश संगठन सचिव सह माली समाज के नेता अजय मालाकार, प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार, अशोक आजाद, वैशाली जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार भक्ता, अनिल कुमार भक्ता, अशोक भगत, सुनील भगत, डॉ शत्रुघन भगत, सुधीर भगत, प्रशांत कुमार, विनोद भक्त माली, मनोज दिवाकर पूर्व मुखिया, अशोक भगत पूर्व मुखिया, प्रशांत कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे ।

