अखिल भारतीय अहीर महासभा के विजय बहादुर यादव उपाध्यक्ष और एडवोकेट सुशील कुमार यादव महासचिव बनाए गए

भिवंडी (सुरेश यादव): भिवंडी के खाड़ीपार इलाके के प्रसिद्धि समाजसेवी विजय बहादुर यादव को अखिल भारतीय अहीर महासभा का भिवंडी उपाध्यक्ष बनाया गया है, विजय बहादुर यादव वरिष्ठ समाजसेवी है और स्वाजातीय बंधुओ के बीच काफी लोकप्रिय है, लम्बे समय से सामाजिक कार्य से जुड़े है इनके समाजिक कार्य को देखते हुए अखिल भारतीय महासभा की प्रदेश इकाई ने अखिल भारतीय अहीर महासभा भिवंडी का उपाध्यक्षनियुक्त किया है, इसी तरह से युवा समाजसेवी एवं एडवोकेट सुशील कुमार यादव को अखिल भारतीय अहीर महासभा भिवंडी का महासचिव बनाया गया है एडवोकेट सुशील कुमार यादव युवा समाजसेवी है और समाज के रचनात्मक कार्य को अनवरत चलाए रखने की कोशिश मे रहते है स्वाजातीय बंधुओ के बीच इनकी समाजसेवा को देखते हुए एडवोकेट सुशील कुमार यादव को अखिल भारतीय अहीर महासभा की प्रदेश इकाई ने अखिल भारतीय अहीर महासभा भिवंडी का महासचिव नियुक्त किया है, इन दोनो लोगो की नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए पी. डी. मंगेश यादव, यादव, अरविंद यादव , सुनीता यादव, सुगगी देवी और जय हिंद चालक मालक आटा चक्की युनियन के अध्यक्ष ललन यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है, भिवंडी मे पी. डी. यादव के नेतृत्व मे अखिल भारतीय अहीर महासभा तेज गति से विस्तार कर रहा है और स्वाजातीय बंधुओ के बीच पहुंच अहिर रेजिमेंट की मांग को लेकर शुरू किए गए आन्दोलन के लिए प्रेरित कर रहे है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in