देवभोग: कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के बूथ कार्य विस्तारक एंव भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चवनलाल बघेल कर रहे है लगातार दौरा। बूथ स्तर पर पहुंच कर कार्यकर्ता को कर रहे है संगठित। चवन बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है, हमारे कार्यकर्ता पार्टी की मूल आत्मा है और हमें कर्मठ व कर्मशील कार्यकर्ताओं के सहारे अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है और अपने, अपने दायित्वों का बाखूबी निर्वाहन करेंगे तभी छत्तीसगढ मे भाजपा सरकार बनेगी ।

हमें बूथ से ही यह लड़ाई लड़नी होगी और जब हम जमीनी स्तर पर पूर्ण शक्ति लगायेंगे तो निश्चित रुप से सफलता मिलेगी । हम बूथ को मजबूत बनाने के लिए कटिबद्ध है । चवनलाल बघेल ने कहा कि आज यह अवसर है, जीत के संकल्प के साथ दोनों हाथ उठाकर आईए, मिशन 2023 से जुडिये, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ प्रदेश के सपने को साथ मिलकर पूरा करें । मतदान केंद्र समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मूलमंत्र देते हुए कहा कि अपना बूथ हो सबसे मजबूत ।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

