पच्छिम कारबी आंगलोंग : बीजेपी के कारबी आंगलोंग स्वसाशासित परिषद एम.ऐ.सी. (MAC) पवन कुमार के बिरुद्ध मैं गॉव के लोगो ने काला झंडा और हाथो मैं पोस्टर देखाकर और पवन कुमार मुरदाबाद ध्वनि देते हुए रैली कर बिरोध पर्दशन किया। खेरोनी से 6 कि.मी दुरी मैं हज़ागाफेर नामक गांव मैं बीजेपी का सभा आयोजित के दौरान यह सारी घटना घाटी ।
गांव के लोग जब पताचला की एम.ऐ.सी. पवन कुमार भी इस सभा मैं मौजूद रहेंगे तो लोगो मैं आक्रोश की भाऊना जग उठा क्यों की उन्ही की 7नम्बर कपिली समष्टि भी है और लोग उनसे काफ़ी नाराज है। मूलतः लोग के प्रतिनिधि का कर्तव्य नहीं निभाना और गांव की विकाश कार्यों को अनदेखा करना का आरोप लगाते हुए लोगो ने अपने अपने हाथो मैं काला झंडा और पवन कुमार मुर्दाबाद का ध्वनि देते हुए लोग विरोध मैं एक रैली निकली गयी ।
गांव की महिलाये, युवती, बुजुर्ग और बच्चे सभी ने रैली मैं भाग लिया। अति दुख की बात है की 7 नम्बर कपिली समष्टि के बीजेपी कपिली मण्डल समिति के अध्यक्ष ध्रुपदेव चौहान के ही पिता झींगुर चौहान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आंदोलन के समय खेरोनी थाना के सिपाही पहुँच ने के बाद ही बीजेपी की सभा गांव के कम्युनिटी हॉल मैं सभा संपन्न हुआ।
इस सभा मैं बीजेपी के जिला अध्यक्ष रदीप रोंगहांग, एम. ऐ. सी. चंद्र छेत्री, द्रुपदेव चौहान अध्यक्ष कपिली मंडल समिति भी मौजूद थे। उक्त विरोध प्रदर्शन मैं बीजेपी के कार्यकर्ता राजेश राम, गौतम छेत्रिय, रामाकंत चौहान, लालजी चौहान, रामनरेश चौहान आदि प्रमुख रूप से नेतृत किये। इस विरोध को लेकर बीजेपी के शिर्ष नेताओं मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
आसाम से पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation