● समयबद्वता व गुणवत्ता के साथ प्रकरणों को निस्तारण करने के दिए निर्देश
देवरिया, (आशुतोष यादव): रुद्रपुर तहसील में आज इस माह के प्रथम शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के साथ किए। इस दौरान एक-एक फरियादियों की समस्याओं की सुनवायी करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित विभागो को दिए। इस समाधान दिवस में 15 राजस्व, 07 पुलिस, 04 विकास तथा 03 अन्य विभाग के मामलो सहित कुल 29 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से दो प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण वास्तविक रुप से किए जाए तथा उससे फरियादी भी संतुष्ट रहे, इस पर भी ध्यान रखा जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि रेन्डमली निस्तारण का सत्यापन भी मौके पर जाकर व फरियादियों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर किए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि शासन, आई0जी0आर0एस0, आयुक्त, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन तथा अन्य स्तर से भी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ त्वरित व वास्तविक रुप में होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने पुलिस विभाग से जुडे मामलो की सुनवायी किये व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र को डीआईजी पद पर प्रोन्नति प्राप्त करने के लिए बधाई दी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार अभयराज, नायब तहसीलदार हिमांशु सिंह सहित संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहे।


**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.