Kawasaki की नई रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल Z650RS भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

नई दिल्ली: बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki India ने अपनी नई रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल Kawasaki Z650RS को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस बाइक को 6.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी नवंबर के अंत या दिसंबर 2021 की शुरुआत से शुरू होगी। कंपनी ने नई Kawasaki Z650RS को सबसे अलग रेट्रो डिजाइन दिया है। इस बाइक को इसके बड़े वर्जन Kawasaki Z900RS से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है और एक समान दिखने वाली इस बाइक में ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंटेशन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्मार्ट-दिखने वाली गोल एलईडी हेडलाइट लगाई गई है। इसके अलावा इसमें पिनस्ट्रिप्ड स्क्वायर-ईश फ्यूल टैंक इसे काफी बोल्ड लुक दिखता है और साइड पैनल में बड़े करीने से जोड़ा गया है। कंपनी ने इस बाइक में नए मल्टी-स्पोक व्हील लगाए हैं, जो काफी बेहतरीन लगते हैं। अलॉय व्हील को गोल्डेन फिनिश दी गई है, जो इसके ‘कैंडी एमराल्ड ग्रीन’ कलर के साथ ट्रेंडी लगता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल को एक अन्य कलर ऑप्शन ‘मेटेलिक मूनडस्ट ग्रे’ के साथ भी पेश किया गया है, जिसमें ब्लैक कलर के अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं। इसके इंजन की बात करें तो इस नई Kawasaki Z650RS में स्टैंडर्ड Kawasaki Z650 के जैसा ही 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है। हालांकि इस इंजन को लेकर Kawasaki का दावा है कि इस इंजन को बेहतर लो और मिड-रेंज प्रतिक्रिया देने के लिए ट्यून किया है। पावर आउटपुट आंकड़ों की बात करें तो यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 68 बीएचपी की पावर और 6,700 आरपीएम पर 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। नई Kawasaki Z650RS में Kawasaki Z650 की चेसिस के अधिकांश भाग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक पर सस्पेंडेड ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे ट्विन 300 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे 220 मिमी डिस्क ब्रेक लगाई गई है। जानकारी के लिए बता दें कि 6.65 लाख रुपये में लॉन्च हुई नई Kawasaki Z650RS कंपनी की मौजूदा Kawasaki Z650 से 41,000 रुपये ज्यादा महंगी है, वहीं Kawasaki Ninja 650 से यह 4,000 रुपये ज्यादा महंगी है। इससे ज्यादा शक्तिशाली Triumph Trident की कीमत 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि बीते दिन ही Kawasaki India ने अपनी स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक Kawasaki Versys 1000 का 2022 वर्जन भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस अपडेटेड वर्जन को 11.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है। नई 2022 Kawasaki Versys 1000 की आधिकारिक बुकिंग अब पूरे देश में शुरू हो गई है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *