● जिनके पति घर दूर या किसी कार्य से बाहर है उनकी पत्नियां कर रहे मोबाइल से ऑनलाइन पूजा
● डिजिटल करवा चौथ में महिलाएं पति के दूर होने पर भी उनके ऑनलाइन दर्शन करके व्रत का पालन किये हैं
रायपुर: करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए व्रत रखि हैं. यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे अहम व्रत माना जाता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं बड़े ही श्रद्धा भाव से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की.
महासमुंद ,धमतरी, कांकेर , गरियाबंद देवभोग , ग्रिसुल , मैनपुर ,अमलीपदर, एवं छत्तीसगढ़ के कई जिले एवं अनेक ग्रामों के महिलाओं ने करवा चोथ व्रत का पालन किया.
व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश के साथ चंद्रमा की भी पूजा किये है, करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के मजबूत रिश्ते, प्यार और विश्वास का प्रतीक है. यही नहीं कुंवारी लड़कियां भी मनवांछित वर के लिए इस दिन व्रत रखती हैं.
करवा चौथ का पावन व्रत हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है. यह व्रत सूर्योदय होने से पहले शुरू होता है और चांद निकलने तक रखा जाता है. चांद के दर्शन के बाद ही व्रत को खोलने का नियम है.
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation
[विज्ञापन के लिए संपर्क करें (9399128806)]