केसिंगा: आज दिनाक 14 अगस्त शनिवार को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना ३ के सानिध्य मे सेवा भावी तपस्वी भाई सुभंकर सुपुत्र स्व श्रीमान सुभाषजी- धापो जी जैन की इस चतुर्माश में दूसरी अठाई तप का अभिनंदन कार्यक्रम केसिंगा तेरापंथ भवन परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुनि श्री जी के मंगल उदबोधन के पश्चात उनकी धर्म पत्नी श्रीमती गायत्री जी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। स्थानिय सभा की ओर से तपस्वी भाई को साहित्य एवं गुरुदेव की तस्वीर स्थनीय सभा अध्यक्ष श्रीमन मंगत राम जैन एवं ओडिशा प्रांतीय सभा महामंत्री अनूप कुमार जैन जी द्वारा भेट की गई।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation
You have mentioned very interesting details! ps decent web site.Raise your business