देवभोग क्षेत्र में लक्ष्मी पूजा

● लक्ष्मी पुराण कथा रात भर सुनते है माताएं, पांच दिन तक गांव के किसी घर में नहीं जलती चूल्हा

देवभोग: देवभोग क्षेत्र में अगहन मास में विशेष रूप से मनाये जाने वाले माँ लक्ष्मी पूजा विभिन्न गांवो में धूमधाम से मनाई गई। देवभोग क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरीपानी , झाखरपारा में बड़ी ही धूम धाम से मनाया लक्ष्मी पूजा एवं सैकड़ों महिलाओ ने रात भर जागते हुए पांच दिन लक्ष्मी पुराना कथा सुनकर अनुसरण करते अा रहे है । सार्वजनिक रूप से दस साल से आयोजित लक्ष्मी पूजन कर रहे है और माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सभी गांवों में अगहन मास में श्रद्धा और भक्ति से प्राप्त पुण्य के बल पर हमें समस्त सुखों की प्राप्ति होती है करके वहां की महिलाओं का कहना है।


गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की टोली को भी बुलवाकर वाद्य यंत्रों के माध्यम से संगीत एवं पुराण कथा सुनकर मंत्र मुग्ध होकर खुशी जाहिर कर रहे है। शांतिकुंज टोली प्रमुख ब्लाक प्रभारी श्री चरण यादव, अरुण कुमार मरकाम ने परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के लिखे जनमानस परिवार खंड प्रज्ञा पुराण कथा, परिवार आज बिछड़ रहे है परिवार को सुसंस्कारित करने के लिए एवं नशा मुक्ति नारी जागरण के विषय में वाद्य यंत्रों संगीत के साथ प्रज्ञा पुराण कथा सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया ।


माह में माँ लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है। यहाँ की धर्मपरायण जनमानस ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की साझी सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को अग्रसर कर लक्ष्मी जी की कृपा से क्षेत्र में सुख शांति व्याप्त हो ऐसी कामना कर रहे माताए । इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ अजजा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भागीरथी मांझी, भारतीय जनता पार्टी अजजा जिला उपाध्यक्ष युवा सरपंच सनत मांझी, जनपद सदस्य असलम मेमन, वीरबाहु चन्द्राकर, ग्राम पंचायत उसरीपानी सरपंच डॉ पदुलोचन जगत, ईशाराम पुजारी, जगत मरकाम,

जयधर पटेल, जहरलाल मरकाम,रविसिंग, भरतमरकाम, रूपनारायण , श्यामलाल , नारायण, मोहन सिंह, भंवर, अखिले, पीताम्बर, मधुसिंह , लिलांबर , लेखन, अर्चित, वलब, चमारसिंह, भुवने, भक्तचरण, प्रेमलाल,कैलाश, परमानंद मनबोध, विद्याधर गोवर्धन, ललित, मोहन, टीकम, गोविंद, गायक तुलसी गोपाल, पूजक नवीनकुमार पुरोहित, कर्ता भुवनेश्वर मरकाम, जयवती मरकाम चार जोड़ा कर्ता सहित आयोजित समिति,सदस्यों बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *