ठाणे: गुना जिले के परगना आरोन में कोरोना काल में चेतन भार्गव द्वारा मास्क वितरण कियागया । इसी दौरान थाना प्रभारी द्वारा पूर्व संघ प्रचारक चेतन भार्गव और भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा सहित 75 से 100 कार्यकर्ताओं पर षड्यंत्र पूर्वक FIR दर्ज कि गई जिससे उनके समर्थकों में भारी आक्रोश रहा । इसी क्रम में श्योपुर में भी चेतन भार्गव जी के सहयोगियों और शक्तिदल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को प्रकरण वापस लेने हेतु ज्ञापन दिया गया ।
रामलखन नापाखेड़ली अमन शर्मा कि अगवाई में सैकड़ों कि संख्या में कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहाँ रामलखन नापाखेड़ली ने ज्ञापन दे कर चेतन भार्गव के सहित सभी पर किये गयें झूठे प्रकरण को वापस लेने कि मांग कि गई हे ।
ज्ञापन देने के दौरान प्रमुख रूप से शक्तिदल से श्याम मीणा प्रीतम, मीणा जुगल जागीड़, आशु जागीड़ ,लक्की सुमन ,सतेन्दर त्यागी एवं सहयोगियों के रुप में आनंद सिंह यादव, संजु शर्मा, सोनू गोयल ,राजेन्द्र सिंह भास्कर टकसाली अनुराग शर्मा, धनश्याम पदम सोनी, अभिषेक मोदी, शुभम शर्मा, पवन सुमन, दीपू यादव ,नरेन्द्र नीरज राजपूत, दियाशुं अग्रवाल ,गोलू सत्यनारायण गौड़ ,हितेश सोनी, संजय अकोदिया ,हेमन्त ओज्ञा, मिनी सरदार ,अर्पित गुप्ता ,सहित बड़ौदा एवं कराहल से भी अधिक संख्या में लोग शामिल थें।