कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जीत की हैट्रिक लगाने की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। रूझानों में उन्हें पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। इस बीच बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम का रिजल्ट आ चुका है, यहां टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के हाथों 1957 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। अपनी हार स्वीकार करते हुए ममता बनर्जी ने आज मीडिया कर्मियों को संबोधित किया। अपने स्पीच में सीएम ममता ने कहा कि अभी जीत का जश्न मनाने का समय नहीं है, कोरोना को नियंत्रित करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है। सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा चुनाव हार गई है। उन्होंने गंदी राजनीति की। हमें चुनाव आयोग के डर का सामना करना पड़ा।’
राज्य में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कहा था कि हम डबल सेंचुरी लगाएंगे और वो ही हुआ, ये जीत बंगाल की जनता की जीत है, जिसने बंगाल के लोगों को बचा लिया, यहां ‘खेला होबे’ जमकर हुआ लेकिन अंत में जीत हमारी हुई। सीएम ममता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी वक्त सही नहीं इसलिए जीत का जश्न ना मनाएं। सीएम ने वादा किया कि कोरोना नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है और अगर राज्य को फ्री वैक्सीन नहीं मिली तो आंदोलन करेंगी। नंदीग्राम में हुई हार को लेकर सवाल पूछने पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो। नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और भाजपा चुनाव हार गई।’


**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.