पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीबों के नेता माननीय श्री लालू प्रसाद जी को बेल मिलने के उपरांत आज उन्हें जेल से मुक्त कर दिया गया। जिससे राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त हो गई है। कोरोना काल को देखते हुए खुशियों को घरों एवं बाहर में भी कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाई गई।

राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ने घरों में अपनी पत्नी को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया तथा बाद में सड़क पर निकलना लोगों को मिठाइयां खिलाई। इस अवसर पर लालू जी के चित्र को माथे पर रखकर घुमा गया साथ में राजद के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी, मनोज यादव, जेम्स यादव, इकबाल अहमद, जॉनसन नागेंद्र, यादव निर्भय, अंबेडकर ने भी मिठाइयां बाटी और लोगों के बीच अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों ने भी खुशी का इजहार किया। तमाम नेताओं ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद पूर्व मुख्यमंत्री, श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती को बधाई दी है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation


**mitolyn reviews**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.