असम: कार्बी आंगलोंग जिला किसान कांग्रेस कमिटी की पहली कार्यकारणी सभा में श्री अशोक तेरन पूर्व ई एम् मुख्य अथिति रहे। उक्त सभा में कार्बी आंगलोंग जिला किसान कांग्रेस कमिटी के साधारण सचिव श्री महेश चौहान के साथ पूरी कमिटी के पदाधिकारी तथा सदस्यो ने सभा में उपस्थित रहे।

कांग्रेस के पूर्व विधायक ने बीजेपी को किसान बिरोधी कहते हुवे महगाई पर घेरते हुवे चुटकी लिए की अब कहा गई स्मृति ईरानी जो कांग्रेस के सरकार में आलू प्याज बैगन ले कर रोड पे निकलती थी, आज कल आलू परोरा में डाल के सब्जी बनाती है या नही जानता मोदीजी के “मन की बात” में जबाब करे।

वही श्री महेश चौहान ने कांग्रेस मित्र दल राजद सुप्रीमो श्री लालू यादव का बात रख कर सभा को आक्रसित किये – जब तक रहेंगे जेल में लालू , तब तक बढ़ेगा दाम में आलू।
आसाम ब्यूरो चीफ पृथ्वी राज यादब के रिपोर्ट Yadu News Nation

