हॉस्पिटल खुला पड़ा कर्मचारी गायब
छत्तीसगढ़/गरियाबंद: देव भोग ब्लॉक के नदी पार छत्तीस गांव के मुख्य गांव झाखरपारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कर्मचारी गायब मरीज आकर हॉस्पिटल को देख के वापस चले जाते है। जब वहां कि आम नागरिक को बीमार हो जाता है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=j-s0cUwbYe8[/embedyt]
(Click here to see Video 👆)
तो इलाज के लिए हॉस्पिटल जाते है। तो उनका इलाज नहीं हो पाता कियोकि वहां कर्मचारी ही नहीं रहते, तो मरीज वापस घर लौट कर ओड़ीसा इलाज के लिए चले जाते है। ओर शासन प्रशासन भी कोई हॉस्पिटल की स्थिति को ध्यान नहीं दे रहे है।
हॉस्पिटल के कम्पाउन्डर की चैंबर में इंजेक्शन एवं सुई निडिल मेडिसिन एक्सपेरी डेट वाला रखा गया था। नदी पार छत्तीस गांव के ग्रामीणों को हॉस्पिटल में सुविधा नहीं हो पाने से अपना जान को जोखिम में डाल कर ओडिसा जाना पड़ता है, इलाज के लिए। हॉस्पिटल खुला पड़ा था, देव भोग बी एम आे अंजू सोनवानी ने फोन में कहा कि देख ती हू, बात करके, और आपको बताती हूं उन्होंने कहा।