असम : बीजेपी किसान मोर्चा 7 न० कपिली समस्ति के अध्यक्ष ऑस्ट्रेलिया चौहान का पालतू कुत्ती (पिली) पागल हो के बोगरी घाट में पांच गाय, तीन बकरी और दो ब्याक्ति को काट देने से पूरा अंचल के लोगॉ में डर का माहौल बन गया है। खेरोनी मॉडल हॉस्पिटल से निकी चौहान का इलाज चल रहा है तो बुरी तरह घायल लड़की का होजाई HAMM हॉस्पिटल से दवा की जा रही है। वही गाय मालिको ने खेरनी पशु चिकित्सा केंद्र से दवा कराते हुवे संपर्क बनाए हुवे है। पर बकरी पालक गरीब किसान पैसा के अभाव में इलाज से दूर देखने को मिला है। अगर समय रहते सही ढंग से इलाज या दवा नही हुवा तो डॉक्टर के मुताबिक बीमारी बढ़ सकती है जहाँ जान का भी खतरा हो सकता है । फिर भी कुत्ती मालिक ऑस्ट्रेलिया चौहान उर्फ़ सरला चौहान किसी भी पीड़ित परिवार का हालचाल या मदत देने से कतराया फिरता है।
असम से पृथि राज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

