बॉक्सर: शाहपुर प्रखंड के समस्ती करानामे पूर मेन रोड प्राइमरी मध्य विद्यालय के बगल में सुहागन ज्वेलर्स जिसका प्रो0:- रामेश्वर प्रसाद वर्मा, ग्राम नवरंग के रहने वाले हैं। जिसने हर दिन अपनी दुकान मेन रोड कारनामेपुर चलाते दिखते थे जो कल रात में चोरों ने उनकी दुकान के ऊपर छत और दीवार को तोड़कर उसके सारे गहने और पैसे चुरा ली।

जब सुबह हुआ तो दुकानदार अपने घर से दुकान पर आए और दुकान की खिड़की खोली तो देखें कि सारे गहना और पैसा चुरा लिया गया देखते हैं, वह हल्ला मचाए जिसे सुनकर बाजार के और दुकानदार देखने के लिए दौड़ पड़े।

ठीक उसी समय पुलिस भी आ पहुंची पुलिस इंस्पेक्टर ने बोला कि हम इस मामले को जल्द ही इसकी खोज करेंगे। लेकिन यह सुनकर किसी को विश्वास नहीं हुआ क्योंकि पुलिस प्रशासन चाहती तो यह काम नहीं होता। इसीलिए बाजार में भीड़ जमी की जमी रह गई।

बॉक्सर बिहिर से महेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

