पटना (रामजी प्रसाद): नेशनल एक्स सविर्समेंन को -आॅडिनेशन कमिटी रजि. बिहार यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष पेटी आॅफिसर अशोक कुमार सिंह ने दानापुर नगर परिषद वाड॔ संख्या 9 आम जनता के सर्मथन के आश्वासन पर अनुमंडल कार्यालय दानापुर में. पांच र्निवाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा (नोमिनेशन) दाखिल अपने प्रस्तावक और सर्मथक के साथ किया. उक्त अवसर पर तस्वीर में बायें से भारतीय नौसेना के पदाधिकारी यदुनंदन राय, सेना से श्री श्याम प्रसाद, श्री आर डी सिंह कर्नल, हरा रंग के कमीज में प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह और वायु सेना से श्री लाल बहादुर सिंह उपस्थित होकर प्रत्याशी का पुष्प गुछा पहनाकर हौसला अफ़ज़ाई किया और सभी र्पूव सैनिकों के अपील किया कि नौसैनिक प्रत्याशी को विजय हासिल कराने में सभी सहाक हों. आगे बताते चले संयोगवस आज तारिख भी 17 है और नोमिनेशन क्रम संख्या भी 17 मिला था . आप सब की सहयोग की अपेक्षा रहेगा।

