समस्तीपुर: आज समस्तीपुर जिला अंतर्गत पटोरी, चकसलेम एमडीबीएस सभा भवन में माली मालाकार कल्याण समिति की बैठक वरिष्ठ समाजसेवी नवल भक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई एवं संचालन अधिवक्ता वीरेंद्र भगत के द्वारा किया गया। बैठक में बुद्धिजीवी, समाजसेवी, शिक्षाविद एवं युवा साथियों ने अपना अपना विचार प्रकट करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। सभी लोगों ने माली मालाकार कल्याण समिति में आस्था व्यक्त करते हुए संगठन को और मजबूत एवं धारदार बनाने पर विचार विमर्श किया गया। शिक्षित समाज एवं संगठित-सशक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।

संगठन की मजबूती पर विचार प्रकट करने में अजय मालाकार, अरविंद कुमार भक्ता,अमर मालाकार, राजीव रंजन (शिक्षक), उजागर भगत, राजेश कुमार भगत(पूर्व सरपंच) नरेंद्र कुमार भगत (पूर्व मुखिया प्रत्याशी), रघुनाथ भगत, बाबू साहेब, अमित मालाकार, शिव कुमार भगत, संजय सुमन, शिवेशवर भगत, सीधेश्वर भगत, विनोद कुमार भगत, मनीष मालाकार, अशर्फी मालाकार, दीपक मालाकार, चंद्रदेव भगत, चंद्रप्रकाश भगत, रामबाबू भगत, सतीश मालाकार सहित अनेकों लोगों ने विचार व्यक्त किया। अंत में माली समाज के लोगों ने एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

