रायपुर (उमेश यादव/ बर्धमन जैन): दीपज्योति मुंड, भाजपा युबा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य कारिनि सदस्य एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी ने रायपुर के सीविल लाइन मंडल में बेरोजगारी टेंट लगाया और उसमें युवाओ को संबोधित किया। सीएम भूपेश भघेल जी ने अपने प्रमाण पत्र में जो व्यक्त किये थे, बेरोज़गारी भत्ता 2500 रुपए हर महीने उसको लागू करने और बेरोज़गारी के खिलाप भाजपा युवा मोर्चा ने आंदोलन किया। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू जी के नेतृत्व में बेरोज़गारी भत्ता और बेरोजगारी को लेके आंदोलन चल रहा है।आनेवाली २४ तारिक को पूरे प्रदेश से युवा मोर्चा कार्यकर्ता सामिल होंगे जिसमे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जी भी शामिल रहेंगे। वो और उनकी पूरी टीम उसी दिन सीएम आफिस घेराव करेंगे।

