थाना लार पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों को चोरी की 2 अदद मोटरसाइकिलों व 1 अदद देशी तमन्चे के किया गया गिरफ्तार

देवरिया (आशुतोष यादव): दिनांक 13.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना लार मय पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सुतावर तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी कि 02 मोटरसायकिल चालकों के साथ एक मोटरसायकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर गाड़ी वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया गया, कि पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर तीनों व्यक्तियों को मोटरसायकिल के साथ पकड़ते हुए उनका नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम व पता क्रमशः 1. विनोद कुमार ऊर्फ लड्डन पुत्र अशोक सोनकर निवासी बैशकरनी वार्ड थाना लार जनपद देवरिया 02. धन्नु कुमार भारती पुत्र विजयमल्ल प्रसाद निवासी हरिजन बस्ती थाना लार जनपद देवरिया व 03. साकिर पुत्र अब्दुल निवासी चोरडीहा थाना लार जनपद देवरिया बताया गया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिलों के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुए कागजात मांगे जाने पर बताया गया कि दोनो मोटरसाइकिलों चोरी की हैं हम लोगों ने बहुत पूर्व में चोरी किया था । गिरफ्तार किए गए अभियुक्त धन्नू उपरोक्त के पास से एक अदद देशी तमन्चा बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामदगी को कब्जे में लेते हुये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. विनोद कुमार ऊर्फ लड्डन पुत्र अशोक सोनकर निवासी बैशकरनी वार्ड थाना लार जनपद देवरिया
02. धन्नु कुमार भारती पुत्र विजयमल्ल प्रसाद निवासी हरिजन बस्ती थाना लार जनपद देवरिया
03. साकिर पुत्र अब्दुल निवासी चोरडीहा थाना लार जनपद देवरिया

बरामदगी का विवरण –
01. चोरी की 02 अदद मोटर साईकिल
02. एक अदद देशी तमंचा

गिरफ्तार करने वाली टीम-
01.प्र0नि0 नवीन सिंह थाना लार जनपद देवरिया
02.व0उ0नि0 राममोहन सिंह थाना लार जनपद देवरिया
03.का0 दीपक यादव थाना लार जनपद देवरिया
04.का0 राजेश यादव थाना लार जनपद देवरिया
05.का0 सुधाकर सिंह थाना लार जनपद देवरिया

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in