SC, OBC छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: देशभर में विभिन्न कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय ने आरक्षित वर्गों एससी व ओबिसी छात्रों के लिए फ्री कोचिंग की शुरुआत की है. इसके लिए मंत्रालय ने अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के समुदायों के स्टूडेंट्स से 31 मई तक आवेदन मांगे हैं. इस पहल के जरिए अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें.

इस योजना के अनुसार, सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय कोचिंग शुल्क का भुगतान करेगा. इसके तहत छात्रों को 4 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा. सिर्फ वे एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र, जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपए प्रति वर्ष या उससे कम है वही इस योजना के पात्र होंगे.

इस निःशुल्क कोचिंग योजना के लिए इस वर्ष साढ़े 3 हजार सीटें उपलब्ध हैं. इनमें से करीब 60 फीसदी सीटें उन कोर्स को आवंटित की जानी है जिनके लिए योग्यता के तौर पर ग्रेजुएशन पास हो. बाकी 40 प्रतिशत सीटें 12वीं पास छात्रों के लिए होगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए एससी और ओबीसी वर्ग के पात्र छात्र coaching.dosje.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं.

ध्यान रहे कि इस योजना में ऑफ लाइन ऐप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. यानि आपको सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा.

इस योजना में चयनित छात्र 6 महीने के अंदर अपनी पसंद का कोचिंग संस्थान चुन सकेंगे. वहीं इस योजना से संबंधित सभी जरूरी नियम व शर्ते मंत्रालय की साइट पर उपलब्ध हैं जिन्हें छात्र ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन कर सकते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in