नई दिल्ली: आज से आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। 19 सितंबर को आईपीएल-2020 का पबला मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। कोरोना महामारी की वजह से इस बार आईपीएल मैचों के दौरान कई चीजों का बदला किया गया है। इस आईपीएल सीरिज के दौरान कई ऐसी चीजें होंगी, जो पहले किसी आईपीएम मैच में नहीं हुई।
शनिवार को आईपीएल का पहला मैच, जो MI और CSK के बीच है, शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। मुंबई और चेन्नई की टीम का पहला मैच शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। मैच का लाइव भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार ऐप पर होगा।
भारत में बढ़ते में कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है। हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी आईपीएल के दो सीजन देश के बाहर खेले जा चुके हैं। एक बार 2009 में दक्षिण अफ्रीका में और 2014 में यूएई में खेला गया था। लेकिन इस साल पहली बार खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए मैदान में दर्शक नहीं होंगे। जी हां, इस बार ना ही आईपीएल के टिकट बिके हैं और ना ही मैच देखने के लिए कोई जा पाएगा।इसके अलावा कोरोना के निययों को ध्यान में रखते हुए खेल के कुछ नियमों में भी बदलाव किए गए हैं। खिलाड़ी गेंद पर स्लाइवा/लार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तान हाथ नहीं मिलाएंगे। आईपीएल में पहली बार आपको चीयरलीडर्स देखने को नहीं मिलेंगी। इस बार का आईपीएल खिलाड़ियों के लिये ऐसी परिस्थितियों में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।