● वरिष्ठ समाजसेवी कुन्दन सिंह की सराहनीय पहल
प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी कुन्दन सिंह द्वारा आयोजित मानधाता ब्लाक कार्यालय के करीब आरडीआरपीएस डिग्री कालेज परिसर मे प्रतापगढ़ जिले के इतिहास का सबसे बड़े इनाम वाला पहला टूर्नामेंट 19 से शुरु होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेटर और क्रिकेट प्रेमी जहा रोमांचित है वही क्षेत्र के लोगो के बीच भी यह टूर्नामेंट चर्चा का विषय बना हुआ है। 19 नवबंर से शुरु होने वाले इस प्रदेश स्तरीय कैनवास कप क्रिकेट टूर्नामेंट मे जिला भर की टीम हिस्सा लेगी और पहला पुरस्कार एक लाख एक हजार रुपए, उप विजेता को 51 हजार रुपए, मैन आफ द सिरीज फ्रिज, उद्घाटन और फाइनल मैच का टास चांदी के सिक्के से किया जायेगा। बतादे की कुन्दन सिंह युवा वर्ग के बीच जिले के सबसे लोकप्रिय व्यक्तिव माने जाते है। सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन मे हमेशा से ही सहभागिता करते रहे है जिससे जिले के युवा वर्ग के बीच काफी लोकप्रिय है।