पटना: राष्ट्रीय जनता दल बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के चेम्बर में सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय कुमार यादव , उपाध्यक्ष पेटी ऑफिसर अशोक कुमार सिंह और महासचिव नीरज कुमार यादव (अत्रि) ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बातों- बातों में अध्यक्ष महोदय ने सैनिक प्रकोष्ठ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए एक जिम्मेदारी भी दी जिसमें उन्हों ने कहा कि – बिहार के र्पूव सैनिकों सहित अद्र्धसैनिक बल और सेवानिवृत्त बिहार पुलिस कर्मियों को राजद के साथ जोड़ने और जुड़ने की एक विशेष अभियान चलाने पर बल दिया । इस अभियान के दौरान उनके साथ हो रही परेशानियों से भी रुबरू होने की बात हुई और उनकी परेशानियों को दूर करने की हर सम्भव प्रयास किया जायेगा । आप जानते हैं कि रिस्ते और पौधे दोनों एक जैसे होते हैं । लगाकर भूल जाओं तो दोनों सुख जाते हैं पर राजद रिस्ते को बखूबी निभाना जानता है, और पौधे यानी कार्यकर्त्ताओं को बराबर खुश रखना राजद की पहली प्रार्थमिकता में है । राजद की फितरत में नहीं है किसी से नाराज़ होना । नाराज़ तो वो होतें है जिसे खुद पर गुरूर होता है। अंदाज कुछ अलग है,राजद की सोचने का । सबको मंजिल का शौक है, और राजद को सही रास्तों का । जो राजद से जलते हैं,उनसे धृणामत कीजिए । क्योंकि यही तो वो लोग हैं जो ये स्वीकार कर चूके हैं कि राजद के पदाधिकारी से कार्यकर्त्ता तक उनसे बेहतर हैं। आगे श्री अशोक कुमार सिंह ने बिहार के वर्दीधारियों सहित सेवानिवृत्त सिविल सेवा के कर्मचारी और पदाधिकारी भी बिहार की उन्नति हेतु प्रदेश, जिला, प्रखंड, पंचायत से लेकर हर बूथ कमिटी पर एक अनुभवी और राजनीति में रूचि रखने वालें सैनिको की तैनाती की जाएगी जो प्रशासन के साथ मिलकर बूथ पर गड़बड़ी करने वालों को रोकेंगेयह हि आग्रह है कि अपने सुविधा के अनूसार राजद से जुड़ कर दिशाहीन हो रहे बिहार को तेजस्वी प्रसाद यादव जी की अगुवाई में और जगदानंद सिंह जी की अनुशासित मार्ग दर्शन में नई दिशा देने में बढ़ चढ़ कर भाग लें । और आगे बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राजद के प्रदेश अध्यक्ष( र्पूवडीजीपी ) श्री अशोक कुमार गुप्ता जी से भी कार्यालय में मुलाकात हुई और राजद को और अधिक मजबूत बनाने में सभी प्रकोष्ठों को आगे आना चाहिए ।
वहीं अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अब बिहार की जनता की जनादेश के विरूद्ध चल रही बिहार सरकार चंद दिनों की मेहमान रह गई है। एक और अपील है सैनिकों से गांव की सरकार में अपनी भागीदारी/उम्मीवारी सुनिश्चित करें।क्यों कि ग्रामीण जनता आप की ईमानदारी और वफादारी का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लाभ लेना चाहती है ।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation

