पटना: रितु जायसवाल को राजद के प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने से सीतामढ़ी में पार्टी नेताओ एवं राजद कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर. राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी के कार्यकलापों और विभिन्न विषयों पर पार्टी की सोंच और विचारधारा को और भी मुखर रूप से मीडिया के सामने रखने के लिए अपने प्रवक्ताओं की टीम में पार्टी के दो अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है. उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा सोमवार को एजाज अहमद और रितु जायसवाल को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया है. अब राजद में प्रवक्ताओं की संख्या बढकर 17 हो गई है. पटना में तेजश्वी यादव की मौजूदगी में बैठे वरीय नेतागण श्री गगन ने बताया कि अहमद पहले भी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रह चुके हैं. वहीं श्रीमती जयसवाल गत विधानसभा चुनाव में सीतामढी जिला के परिहार विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं, और काफी कम मत से भाजपा की गायत्री देवी से पराजित हुई थी, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेता भी यह आरोप लगाते रहे है कि श्रीमती जयसवाल हारी नही थी, उन्हें जबरन हराया गया है, इस तरह की चर्चा आज भी होती है. इन दोनों के मनोनयन पर राजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रशन्नता व्यक्त की है . तेजतर्रार राजद नेत्री रितु जयसवाल
मालूम हो कि – रितु जयसवाल वीआरएस ले चुके आईएस (अलायड ) अरुण कुमार की अर्धांगनी हैं. उन्होंने सिंहवाहिनी पँचायत को अपना कर्म भूमि बनाने की ठानी, मुखिया बनी और विकास को लेकर पँचायत का नाम रौशन की है. वह राजद पार्टी से परिहार विधानसभा से चुनाव लड़ी, जहां अंतिम समय तक लड़ाई में बनी रही, मामूली अंतर से पराजित जरूर हुई.
उनके तेजतर्रार छवि के कारण आखिरकार राजद पार्टी ने उन्हें प्रवक्ता बना कर पार्टी को और मजबूती प्रदान करने का काम किया है, ऐसा राजद के लोग एवं रितु जयसवाल के प्रशंसक मान रहे हैं.
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation