पटना: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ भाकपा माले का स्वस्थ बिहार हमारा अधिकार अभियान 1 जुलाई को जन सम्मेलन के जरिए अभियान की कड़े की शुरुआत और जल्द ही कोविड-19 में हुई मौतों की सूची बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. 3 महीने के अंदर सबके लिए कोविड-19 की गारंटी देश सरकार कोविड-19 दूसरी लहर ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
यदि व्यवस्था ठीक होती है तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी. स्वास्थ्य का मुद्दा व्यापक जन सरकार के मुद्दे के रूप में स्थापित हुआ है -प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपांकर भट्टाचार्य,महासचिव भाकपा माले ओर कुणाल,राज्य सचिव भाकपा माले ने बताया।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation