पटना: चौड़ा पंचायत खुसरूपुर प्रखण्ड के निवासी संदीप कुमार यादव उर्फ बडुक जी की पत्नी अनिता देवी अपने पति के सामाजिक कार्यों के बल पर मुखिया पद की उम्मीदबारी का दावा पेश करके बतायीं है कि हमारे पति हमेशा गाँव पंचायत के सेवा में बर्षों से लगे हुए है। गरीब लाचार लोगों को हमेशा सहायता करते रहते हैं। हम मुखिया पद के लिए इसलिये दावा की हूँ कि यह हमारा रोजगार नहीं होगा बल्कि जनता की सेवा करना चाहती हूँ। क्षेत्र का विकास करना चाहती हूँ चुकी हमारा पंचायत काफी पिछड़ा हुआ है। पुरवर्ती प्रतिनिधियों ने नगण्य कार्य किया है। ईमानदारी के साथ सबका विकास करना हमारी प्रथमिकता होगी। हमारे पतिदेव हमेशा हर कार्य में रुचि लेते हैं और हर तरह से ग्रामीणों को सहयोग करते हैं। पंचायत चुनाव में कई उम्मीदबार मैदान में होंगें पर अनिता देवी का कहना है कि हम किसी से कम नहीं है और विकास कार्य करने में पीछे नहीं रहूँगीं।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation