मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। संध्या यादव बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने मंगलवार देर शाम जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें संध्या यादव को वार्ड नंबर 18 घिरोर तृतीय से प्रत्याशी बनाया था। संध्या यादव बीजेपी जिलाध्यक्ष के साथ कलक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी कोर्ट में पहुंचीं और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।