नई दिल्ली: आज पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुके हैं। बंगाल में सुबह 11 बजे तक 23.47 फीसदी वोटिंग हुई। मालूम हो कि मंगलवार को बंगाल में 31,असम में 40 , केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे। वोटिग को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है।