पटना: खुसरूपुर प्रखण्ड (पटना) के चौड़ा पंचायत के चौड़ा गाँव निवासी सरोज यादव देवी राजद की वरिष्ठ नेत्री रही है। हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चौड़ा पंचायत से मुखिया पद के लिए अपनी उम्मीदबारी की दावा पेश करने के साथ साथ उन्होंने अपनी सेवा भावना का जिक्र करते हुए बतायीं की हमारे पति काफी दिनों से सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं। पंचायत में उनकी अपनी पहचान है। चौड़ा गाँव में मध्य विद्यालय के लिए प्रखण्ड से राशि की व्यवस्था कराकर विकसित कराया भवन निर्माण के लिए, महादलित टोले में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना करायी, सामुदायिक भवन का निर्माण कराया, बिंद टोला में स्थानीय सांसद श्री विजय कृष्ण के विकास योजना मद से सामुदायिक भवन का निर्माण, स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र की यूनिट खुलबाई और अन्य जनोपयोगी कार्य हमेशा करते रहते हैं, जाड़े में लाचार व्यक्तियों के लिए कम्वल वितरण आदि आदि कार्य करते रहते हैं। सरोज देवी ने कहा कि – पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी इस भावना से प्रभावित होकर मैंने फैसला की है कि पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ूं, चुकी गाँव का विकास यही से होता है। सबका विकास सबका साथ की उम्मीद और आशा के साथ चुनाव लड़ने का फैसला की हूँ, पंचायत की घोर उपेक्षा को देखते हुए निर्णय ली हूँ।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation