होजाई: होजाई के बिहुतोली खेल मैदान में असम के शिक्षा तथा असम के नेडा के आहबाहक तथा असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में जो नहीं किया वह भाजपा सरकार ने 5 वर्षों में कर दिखाया । हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि आगामी दिनों असम में पुनः भाजपा की सरकार आती है तो असम में विकास द्रुतगति से किया जाएगा । असम में भाजपा सरकार पुनः अती है तो इस वर्ष एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही युवाओं से अपील करते हुए कहा की नौकरी मिलने के पश्चात वह अपने माता पिता को ना भूलें उनकी देखभाल करते रहें । इसके साथ ही प्रत्येक गरीब परिवार को अरुणोदय का फायदा मिलेगा और आने वाले समय में अरुणोदय योजना में ₹830 से बढ़ाकर 3000 रुपए तक की जाएगी ।
साथ ही असम में 16 मेडिकल कॉलेज खोली जाएंगी जिसमें 8 मेडिकल कॉलेज का कार्य आरंभ हो गया है । साथ ही होजाई के रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और उन्नति करण किया जाएगा ।कॉलेजो में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को उपस्थिति दर्ज करवाने के पश्चात प्रतेक छात्र – छात्राओं को प्रति दिन एक सौ रुपए दी जाएगी साथ ही कॉलेज में नामांकन मुफ्त में किया जाएगा । साथ ही होजाई के सभी सड़कों को उन्नति करण किया जाएगा वही हेमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस तथा बदरुद्दीन अजमल पर चुटकी लेते हुए कहा की कांग्रेस और एआईयूडीएफ के मिलने के पश्चात बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो अब महिलाएं जितनी चाहे उतनी संतान पैदा करे । हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि बदरुद्दीन अजमल को शायद पता नहीं एक संतान को जन्म देते समय महिलाओं को कितना कष्ट उठाना पड़ता है। एक संतान को जन्म देने के लिए महिला को 9 महीना 9 दिन बच्चे को अपना पेट में रखना पड़ता है । जिसके चलते बहुत सारी महिलाएं इस परिस्थिति में मृत्यु भी हो जाती है । हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि समय पर दवा इंजेक्शन देना पड़ता इस बात से तो बदरुद्दीन अजमल को सायाद पता नहीं है ।
क्यो की आज तक बदरुद्दीन अजमल ने तो एक भी संतान का जन्म नहीं दिया इसी लिए महिलाओं का कष्ट का पता अजमल को कैसे चलेगा । साथ ही हेमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इस प्रकार की दल के साथ अपना गठबंधन किया है जो पूरे असम के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। अंत में उपस्थित लोगों के सामने आपको एक बार बीजेपी सरकार की गानों पर नृत्य करके लोगों का दिल बहला और अंत में होजाई के उम्मीदवार रामकृष्ण घोष को अधिक से अधिक मतदान करके विजय बनाने का आह्वान किया ।
हेमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस के साथ – साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को कोसते हुवे कहा कि चुनाव के समय में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी बार-बार असम का दौरा कर रहे हैं । लेकिन जब असम में कोरोना महामारी फैली हुई थी उस समय राहुल गांधी व प्रियंका गांधी असम का नागरिकों का हालचाल पूछने भी नहीं आयी । लेकिन मै लोगों की सेवा हेतु हमेशा अस्पताल में जा कर सभी मरीजों को देख भाल करता था । साथ ही लोगों के हित के बारे में सोचता रहता था । अपना घर परिवार की चिंता छोड़ कर मैं असल की जनता की चिंता में लगा रहता था। साथ में उक्त अस्थान पर उपस्थित रहे कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉक्टर अर्धेंदु कुमार दे ने कहां की कांग्रेस की नीति अब पहले जैसी नहीं रही जिसके कारण उन्हें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होना पड़ा । डॉक्टर दे ने कहा कि कांग्रेस अब बदरुद्दीन अजमल से मिली हुई है जिसके चलते देश के साथ – साथ असम के लिए हानिकारक होगा।
असम राज्य के होजाई से राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation