अलीगढ़: किसान महापंचायत में अखिलेश ने सरकार पर साधा निशान
अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अलीगढ़ के टप्पल में किसान महापंचायत को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अंधेर नगरी चौपट राजा, रात को गांजा, देखना है तो यूपी में आजा।’ उन्होंने कहा कि यूपी में दिनदहाड़े रेप की वारदात सामने आ रही है। बता दें, अखिलेश यादव पहले आगरा पहुंचे थे, इसके बाद आगरा से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए अलीगढ़ के टप्पल पहुंचे। उनके साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन, संजय लाठर, विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह भी मौजूद रहे।