असम : राजद के युवा नेता एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन गुवाहाटी स्थित हिंदुस्तानी केंद्रीय विद्यालय में किया गया है। उक्त अवसर लोगो का उपस्थिति हेतु प्रार्थना श्री एसपी राय, महामंत्री ,(पू हि स) ने की है।
और वही गुवाहाटी में असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री रिपुन बोरा के साथ महत्वपूर्ण बैठक 2021 असम विधान सभा चुनाव पर श्रीयुक्त तेजस्वी जी की संपन्य हुवी है ।
अखिल भारतवर्षीय यादव युवा महासभा के असम प्रदेश के अध्यक्ष श्री भोला यादव और सचिव पृथ्बी राज यादव ने श्रीयुक्त तेजस्वी यादव जी के असम में आने पर हार्दिक शुभकामनाये करते हुवे माँ कामख्या के कृपा से उनकी मनोकामना पूर्ण होने की वंदना तथा प्रार्थना की है।
असम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation