भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव की 28 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ है। वोटिंग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली कि पुलिस-प्रशासन की मदद से पैसे चुनाव वाली जगहों पर बांटें गए हैं, कहीं-कहीं तो बीजेपी ने प्रशासन की मदद से ये काम किया है, ये कितनी शर्म की बात है, बीजेपी ने शराब, पैसा, कपड़े बांटे हैं लेकिन भाजपा ये भूल गई है कि वोटर बिकाऊ नहीं है।
We got information about money being distributed in cahoots with police & administration. But voters are not for sale. We've demanded EC for repolling at 2 places where firing took place. All these incidents only prove BJP's frustration: Congress leader Kamal Nath on MP By-polls pic.twitter.com/Oh15WCJNir
— ANI (@ANI) November 3, 2020
कमल नाथ ने आगे कहा कि वहीं मुरैना जिले में सुमावली विधानसभा सीट के कासपुरा और खनेता गांव में फायरिंग की घटना हुई है, सत्ता लोभ में आज भाजपा कितना नीचे गिर गई है, इसलिए मैं चुनाव आयोग से फिर से अपील करता हूं कि वो फायरिंग वाली जगहों पर फिर से वोटिंग कराए। ये सभी घटनाएं भाजपा की निराशा को साबित करती हैं। मालूम हो कि कमल नाथ लगातार भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते आ रहे हैं। उन्होंने इससे पहले चुनावी रैली में भी कहा था कि ये बीजेपी वाले पैसे से लोग खरीदने की बात करते हैं लेकिन ये लोग यह भूल गए हैं कि एमपी की जनता बिकाऊ नहीं है।