पटना (रामजी प्रसाद): जिस तरह से पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में प्रतिदिन बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है जिसका असर अब गरीब गुरबा और आम जनता भी पड़ने लगा है लोगों का अब रसोई का बजट भी गड़बड़ा ने लगा है बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है जिसको लेकर पूरे देश में विपक्षी पार्टियां महंगाई मुद्दे को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है तो वहीं इसकी शुरुआत पटना के राजद प्रदेश कार्यालय से देखने को मिला राष्ट्रीय जनता दल के छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भारत के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए महंगाई कम करो नहीं तो शर्म करो सैकड़ों की संख्या में छात्र राजद ने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री का पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास पुतला दहन किया गया मीडिया के माध्यम से छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार यादव ने केंद्र सरकार को कड़ी शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जब तक सरकार महंगाई कम नहीं करेगी तब तक हम लोग यूं ही सरकार के खिलाफ जनता के समर्थन में आवाज उठाते रहेंगे अगर सरकार हमारी बातें नहीं मानती है तो हम लोग यूं ही आंदोलन करते रहेंगे ।