संसद में ओडिशा के हितों को सबसे ज्यादा महत्व दें सांसद- CM नवीन पटनायक

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज अपने सांसदों से कहा कि वे ओडिशा के हितों को संसद में सबसे ज्यादा महत्व दें। बीजेडी संसदीय दल की बैठक में भाद लेते हुए पटनायक ने पार्टी सांसदों से संसद के दोनों सदनों में ओडिशा के हित से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए कहा। तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए पटनायक का संसद पहुंचने पर बीजेडी सांसदों ने स्वागत किया। यहां सीएम पटनायक राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए विभागों के केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे। इस दौरान केंद्र द्वारा ओडिशा से बचे हुए उबले चावल को उठाने, आवास योजना के तहत घरों का प्रावधान, कोयला रॉयल्टी में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ाने, आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए केंद्रीय सहायता आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा, बकाया भुगतान, दूरदराज के इलाकों में टेलीफोन सेवा के प्रावधान, और जिन पंचायतों में बैंक शाखाएं नहीं हैं, वहां बैंक खोलने पर भी पटनायक केंद्रीय मंत्रियों के साथ चर्चा कर सकते हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in