कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं के पार्टीछोड़ने का सिलसिला जारी है। बंगाली अभिनेत्री सरबंती चटर्जी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। सरबंती चटर्जी इसी साल मार्च में विधानसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। इसके बाद पार्टी ने उनको बेहाला विधानसभा सीट से टिकट दिया था। हालांकि वो जीत दर्ज करने में नाकाम रही थीं। करीब आठ महीने भाजपा में रहने के बाद उन्होंने पार्टी से अलग होने का ऐलान कर दिया है। सरबंती चटर्जी ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान ट्विटर पर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है- मैंने भाजपा से अपना नाता तोड़ लिया है। भाजपा से मैंने राज्य का पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन अब मैं इस पार्टी से अलग हो गई हूं। भाजपा में बंगाल को आगे बढ़ाने के लिए जुनून और ईमानदारी की कमी है। ऐसे में मैंने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है। सरबंती चटर्जी बांग्ला फिल्मों में दो दशक से ज्यादा समय से काम कर रही हैं और अपनी एक अच्छी पहचान रखती हैं। उनके नाम पर कई सुपरहिट फिल्में हैं। हिंदी सीरियल लव स्टोरी और लेडिज स्पेशल में भी उन्होने काम किया है। उन्होंने कई अवार्ड भी अपनी अदाकारी के लिए जीते हैं। सरबंती फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार चर्चा में रहती हैं। उन्होंने तीन शादियां की हैं और तीनों की शादी नहीं चल सकी हैं। ऐसे में पति से रिश्तों को लेकर मीडिया में अक्सर उनकी चर्चा होती है। इस साल मार्च में उन्होंने एक्टिंग से राजनीति की ओर कदम रखा था और भाजपा के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की थी। इसके बाद काफी जोरशोर से विधान चुनाव भी लड़ा था। हालांकि हार के बाद वो राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं और अब भाजपा भी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।