पटना, (रामजी प्रसाद): लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा सांसद श्री चिराग पासवान का जन्मदिन पटना जिला प्रधान कार्यालय सगुना मोर खगौल रोड दानापुर में धुम धाम से मनाया गया। जन्मदिन पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने केक काट कर मनाया।
चंदन यादव ने अपने नेता श्री चिराग पासवान को बधाई देते हुए कहा कि – हमारे नेता बिहार का भविष्य हैं और जो उनका बिजन हैं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट उस बिजन पर बिहार का तमाम यूवा हमारे नेता का साथ। हमारे नेता श्री चिराग पासवान जी का बिहार के लिए एक अच्छी पहल है।