छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में बोरे बासी दिवस मनाया

आम आदमी से लेकर बड़े नेताओं सहित अनेक अधिकारियों ने बड़े चाव के साथ बोरे बासी खाया

गरियाबंद: सीएम भुपेश बघेल की अपील के बाद कांग्रेस विधायक प्रतियाशी युवा नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम एवं आम आदमी से लेकर प्रशानिक अधिकारी भी आज बडी सादगी के साथ बोरे बासी खाते नज़र आए। जनपद कार्यालय पर एसडीएम टी आर देवांगन सीईओ एम एल मंडावी जनपद उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा सदस्य असलम मेमन, युवा प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे, सहित अन्य कर्मचारी जनप्रतिनिधि ने आज बडी सादगी पूर्वक जमीन में बैठकर बोरे बासी के साथ आम चटनी भाजी प्याज मिर्ची आहार खाया।


इस दौरान सुखचंद बेसरा ने कहा कि पुरानी सभ्यता से वर्तमान पीढ़ी से जोड़ने का काम माननीय भुपेश सरकार कर रही है। यह पहली सरकार है जो वर्षो पुरानी संस्कृति सभ्यता खान पान से न्यू जनरेशन को इतिहास बताने पर जोर दे रही है और यही वजह है की छत्तीसगढ़ की यूवा पीढी धीरे धीरे अपना इतिहास जान रही है। इसके अलावा सुखचंद बेसरा ने यह भी कहा की बीजेपी सरकार श्रमिको को कभी सम्मान नही दिया लेकिन हमारी सरकार आज किसान मजदूर को सह सम्मान देते पुरानी संस्कृति पर जोर दे रही है।


इसी तरह उमेश डोंगरे ने भी चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान पीढी अपनी संस्कृति सभ्यता पोष्टिक आहार से अनभीघ रही अक्सर युवा बोरे बासी की खासियत को जानते तक नहीं रहे ऐसे में लोकप्रीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी युवाओं को प्राथमिकता के साथ अपने संस्कृति से जोड़ने का काम सरानीह पहल है।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in